बढ़ने वाला है ओला और एथर का कंपटीशन, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नई कंपनी करने वाली है एंट्री

ऑटोमेकर एलएमएल (Automaker LML) ने इलेक्ट्रिक-स्कूटर पर फोकस करते हुए अपने अपकमिंग ईवी औद्योगिक प्लांट के लिए हरियाणा में जमीन का अधिग्रहण किया है, जिसका लक्ष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करना है।

सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ LML की स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप उसके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के उत्पादन को बढ़ाएगी। इस प्लांट में स्थानीय युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स टेक्नोलॉजी में ट्रेन्ड करने के लिए प्रोग्राम चलाया जाएगा।

राजीव चौक से केवल 65 मिनट की ड्राइव

ऑटोमेकर एलएमएल (LML) का कहना है कि हरियाणा में जमीन का अधिग्रहण मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए किया गया है, जो गुड़गांव से अलवर जाने वाले मुख्य राजमार्ग पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कुछ दूर पर स्थित है। यह दिल्ली के राजीव चौक से केवल 65 मिनट की ड्राइव पर है, जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। 

मैन्युफैक्चरिंग के लिए सबसे बढ़िया हरियाणा

एलएमएल ने प्लांट में इलेक्ट्रिक यूनिट कंपोनेंट बनाने के लिए अपनी सहायक यूनिट पार्टनर को आमंत्रित करने की योजना बनाई है। हरियाणा में यह स्थान मैन्युफैक्चरिंग के लिए सबसे बढ़िया है, क्योंकि यह का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी अच्छा है।

बढ़ने वाला है ओला और एथर का कंपटीशन

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इस सेगमेंट में पहले से मौजूद ओला, टीवीएस, हीरो और एथर जैसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के EVs की डिमांड काफी ज्यादा है।

ऐसे में उम्मीद है कि नए प्लेयर के रूप में आ रहे ऑटोमेकर एलएमएल (LML) से इस सेगमेंट में कपटीशन और ज्यादा बढ़ेगा। साथ ही ऑटोमेकर एलएमएल (LML) इस सेगमेंट में पहले से मौजूद कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा। 

Post a Comment

0 Comments