पहली सेल में 20 हजार रुपए सस्ता हुआ Oppo का नया फोल्डेबल फोन, लपक लो मौका

टेक डेस्क, UPUKLive, नई दिल्ली: चाइनीज टेक कंपनी Oppo की ओर से भारतीय मार्केट में इसका नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिलता है। नए डिवाइस को कंपनी Find N2 Flip के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। 

चाइनीज मार्केट में इस स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च किया गया था और भारत में भी इसे लंबे वक्त से टीज किया जा रहा था। इस फोन के बैक पैनल पर Hasselblad ब्रैंडिंग वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो का दावा है कि यह किसी फ्लिप फोन में मिलने वाला सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप है। इस कैमरा में टेलीफोटो सेंसर के साथ बेहतर जूम क्षमता भी दी गई है। 

बंपर डिस्काउंट पर Oppo Find N3 Flip

भारतीय मार्केट में ओप्पो के नए फोल्डेबल फोन को 22 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा और इसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। ICICI बैंक, SBI, Kotak Bank और IDFC First Bank  कार्ड्स के जरिए भुगतान की स्थिति में 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

इसके अलावा मौजूदा ओप्पो यूजर्स को पुराने फोन के बदले 8000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है। 

सभी ऑफर्स के साथ इस फोन को ग्राहक 20 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है। इस ऑफर का फायदा पहले 6 महीने के अंदर Find N3 Flip खरीदने वालों को मिलेगा।

फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा। 

Oppo Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 6.8 इंच का LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस डिवाइस का वजन केवल 198 ग्राम है और ओपेन करने पर इसकी मोटाई केवल 7.8mm रह जाती है। साथ ही यह IPX4 रेटिंग ऑफर करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी वाइड लेंस OIS के साथ दिया गया है। इसके अलावा सेटअप में 32MP टेलीफोटो सेंसर और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। यह Android 13 पर आधारित ColorOS 13 के साथ आता है और इसमें बाहर 3.26 इंच का वर्टिकल कवर डिस्प्ले भी दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments