
नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी के लिए अपाचे बेहद पॉपुलर सीरीज है। इस सीरीज के कई मॉडल मार्केट में आ रहे हैं। अब इस सीरीज की अपडेटेड 310 स्ट्रीट भी आने वाली है। कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। माना जा रहा है कि ये अपने सेगमेंट की मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल भी होगी। अब इसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है। इसे 6 सितंबर को थाईलैंड में ग्लोबली लॉन्च रिया जाएगा। इसमें BMW मोटरराड G310 RR की तरह समान चेसिस, लुक्स और कई जरूरी एलिमेंट्स को दिया जाएगा।
ये मोटरसाइकिल खास स्टाइलिंग एलिमेंट्स को सपोर्ट करेगी। जिसमें साइड फेयरिंग के बिना एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर वाले एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इसमें TVS RR की 310 की तुलना में एक खास हेडलैम्प पैनल के साथ एक शार्प और अधिक आर्किटेक्ट फ्रंट काउल देखने को मिलेगा।
इसमें मस्कुलर और आर्किटेक्चरल डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED लाइटिंग सिस्टम और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसके हार्डवेयर में USD फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक और एक डुअल-चैनल ABS सिस्टम को शामिल किया गया है।
बात करें इसके पावरट्रेन की तो नई टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट में अपाचे RR 310 वाला ही 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड रिवर्स-इक्लाइन्ड इंजन मिलेगा। ये 33 बीएचपी का पीक पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा CB350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा पेराक जैसे मॉडल से हो सकता है।
0 Comments