अगर आपने भी अपनी गाड़ी के हार्न मैं मोडिफिकेस्न करा रखी है तो आपको भरना पड़ सकता है भारी चालान, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। सड़क पर वाहन लेकर निकलते समय आपको सभी यातायात नियमों का पालन(follow traffic rules) करना चाहिए. यातायात नियमों का पालन करने से आपकी यात्रा तो सुरक्षित होती ही है, साथ में आपके अलावा सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की यात्रा भी सुरक्षित होती है. यातायात नियमों का उल्लंघन करना कानूनी अपराध(legal offense) है और इसके लिए आपका चालान कर सकता है. इसके साथ ही आपको जेल भी हो सकती है. कई यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आपको मोटा चालान भरना पड़ सकता है, जो आपकी जेब पर बड़ा असर डालेगा.

हालांकि, कई बार आप अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन(traffic violations) कर जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आप चालान के दायले में आते हैं. इसीलिए, एक सशक्त नागरिक के रूप में आपको यातायात नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उनके अनुसार ही अपनी यात्रा करनी चाहिए. ऐसे में आज हम आपको हॉर्न बजाने से जुड़े चालान की जानकारी देने वाले हैं. अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि हॉर्न बजाने पर भी आपका चालान कर सकता है.

नो हॉर्न जोन में न बजाएं हॉर्न

अगर आप बेवजह किसी 'नो हॉर्न जोन' (No Horn Zone) में हॉर्न बजाते हैं तो आपका चालान कट सकता है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस आपका 4000 रुपये तक का चालान काट सकती है. इसलिए हमारा सुझाव है कि जहां भी आपको पता चले कि आप 'नो हॉर्न जोन' में हैं तो वहां बिल्कुल हॉर्न ना बजाएं. अब आप सोच रहे होंगे कि आपको कैसे पता चलेगा कि आप नो हॉर्न जोन में हैं. तो बता दें कि आपको सड़कों पर लगे यातायात साइन्स के जरिए यह पता चल जाता है.

हॉर्न की जगह डिपर का इस्तेमाल करें

आपको बता दें कि आप हॉर्न की जगह पर अपनी कार के डिपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप पीछे से अपने वाहन के डिपर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके आगे चल रहा वाहन इसे एक संकेत के रूप में लेता है और जो काम आप हॉर्न बजाकर कर सकते हैं, वह काम डिपर के जरिए हो जाता है.

Post a Comment

0 Comments