
वनप्लस 12 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। यह फोन इसी साल दिसंबर में बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फोन सबसे पहले चीन में एंट्री करेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग फरवरी में होगी. फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच, स्मार्टप्रिक्स और ओनलीक्स (@OnLeaks) ने वनप्लस के इस आगामी फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। लीक के मुताबिक, यह फोन 16 जीबी तक रैम के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इसमें 5400mAh बैटरी और 100W चार्जिंग भी देने वाली है। इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे भी मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल.
Features and Specifications
लीक के अनुसार यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर करने वाली है। यह चिपसेट अक्टूबर में लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह LTPO डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। लीक रेंडर्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले सेंटर पंच-होल और थिन बेजल्स के साथ आएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें OIS वाले 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल होगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला कैमरा सेटअप हैसलब्लैड बैजिंग के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
वनप्लस का यह फोन पावरफुल बैटरी के साथ आएगा। लीक के मुताबिक कंपनी इस फोन में 5400mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 100 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। खास बात है कि कंपनी इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करने वाली है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन का चाइनीज वेरिएंट ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 और ग्लोबल वेरिएंट OxygenOS 14 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6 802.11 ax 2X2 MIMO, ब्लूटूथ 5.3, 5G, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
0 Comments