नई क़ीमतों के साथ लॉन्च हुआ Maruti zen का फेसलिफ्ट

नई दिल्ली: इंडियन ऑटो बाजार की फोर व्हीलर सेक्शन में सबसे ज्यादा अगर किसी कंपनी की गाड़ियों की बिक्री होती है, तो वह कोई और कंपनी नहीं बल्कि मारुति की ही गाड़ियों की होती है। मारुति की गाड़ियां एक ऐसे पायदान पर है जिसका हर एक मॉडल अच्छी खासी बिक्री करता है।

वहीं इसी लोकप्रियता को बढ़ता देख मारुति अपने ग्राहकों को और खुश करने के लिए, नए-नए वैरीअंट पेश कर लोगों के दिलों में जगह बनाती रहती है। फिर एक बार धूम मचा देने वाली मारुति ने लॉन्च की है।

बता दें इस बार मारुति ने लॉन्च की है अपनी नई New Maruti Zen, जिसका लुक और डिज़ाइन तो एकदम बिंदास है ही साथ ही साथ इसका कलर ऑप्शन भी एकदम माइंड ब्लोइंग है। वहीं, बात इसके फीचर्स की हो तो क्या ही कहने, इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन मौजूद मिलेंगे। अगर आपके मन में भी इस गाड़ी की पूरी जानकारी लेने की जिज्ञासा जाग रही है तो इस खबर को पूरा पढ़ें।

New Maruti Zen के फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आपको एमजाइंग फीचर्स मिलने वाले है। इसमें आपको मिलता है डिजिटल स्पीड मीटर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, डैशबोर्ड, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, सुरक्षा के लिए 4 एयर बैग, चाइल्ड लॉक, एंटी लॉक बेटिंग सिस्टम जैसे सभी फीचर्स मौजूद मिल जायेंगे।

New Maruti Zen की कीमत और इंजन की खासियत

भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर इस गाड़ी की कीमत शुरू है 6.20 लाख से शुरू है। इसमें आपको मिल रहा है इसमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन, जो के ऑटोमेटिक के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ दिया गया है। फ्यूल टैंक आपको इसका 20 लीटर का मिलेगा. माइलेज की बात करें तो आपको उसने 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होगा। अगर आपने जल्द खरीदारी नहीं की तो फिर पछतावा करना होगा।

Post a Comment

0 Comments