13 हजार से कम में मिल रहा 9-इंच डिस्प्ले वाला Lenovo का टैबलेट

Lenovo Tab M9 की शुरुआती कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है. इस टैबलेट को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे 1 जून से अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकेंगे.

Lenovo Tab M9 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें एक साल का एंड्रॉयड OS अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा.

इस टैबलेट में 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 9-इंच HD (800 X 1,340 पिक्सल) LCD TFT डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में TÜV Rheinland आई केयर सर्टिफिकेशन भी है.

Lenovo Tab M9 में 4GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है. टैबलेट में 64GB eMMC ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के रियर में 8MP का कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 2MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसकी बैटरी 5,100mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11AC, Bluetooth 5.1, एक हेडफोन पोर्ट और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. 

Post a Comment

0 Comments