
Mahindra Thar : देश की एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में महिंद्रा थार के लोअर वैरीअंट को लांच किया था। इसमें 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलता था। इस नए वेरिएंट की कीमत थोड़ी सस्ती रखी गई थी।
लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी ने इसकी कीमत को अपडेट करते हुए बढ़ा दिया है।कंपनी ने Mahindra Thar के रियर व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल की कीमत में ₹1 लाख का इजाफा कर दिया है।
कंपनी का कहना है कि रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के तहत गाड़ी में कुछ अपडेट किए गए हैं, जिसके कारण इसकी कीमत बढ़ गई है।कंपनी के इस फैसले से जो ग्राहक हार्ड टॉप डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन रियल व्हील ड्राइव वैरीअंट को खरीदना चाह रहे थे उन्हें बहुत ही दुख पहुंचा है।
₹1,05,000 का इजाफा किसी भी ग्राहक को झटका देने के लिए काफी है। इसके हॉट टॉप डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत में ₹55000 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य वैरीअंट पर ₹28200 बढ़ाया गया है।
महिंद्रा थार की कीमतों के साथ आ के बाद इसके सभी वैरीअंट की कीमत बढ़ गई है। Mahindra Thar AX(O) रियर व्हील ड्राइव की कीमत 10.54 लाख और AX (O) डीजल 4 व्हील ड्राइव की कीमत 14.49 लाख रुपए हो गई है।
इसके LX मॉडल की कीमत 12.04 लाख रुपए हो गई है। वहीं इसके LX डीजल ऑटोमेटिक 4 व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 16.77 लाख रुपए से शुरू हो रही है। यह सब कीमत एक्स शोरूम है रोड तक आते-आते इनकी कीमत बढ़ जाएगी।
महिंद्रा थार ने फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन हटा थार को कम कीमत पर लांच किया था। इसका सीधा मुकाबला मारुति जिम्नी से होना था। लेकिन अब इस अपडेट के बाद इसकी कीमत जिम्मी से ज्यादा बढ़ गई है।
अब देखना होगा कि आने वाले समय में लोग मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार में से किसको पसंद करते हैं। महिंद्रा थार में 2 लीटर का पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल इंजन ऑफर करती है।
यह दोनों इंजन बहुत ही दमदार है अपलोडिंग के लिए था। आज भी महिन्द्रा थार ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
0 Comments