
LIC Policy Update : आज के समय हर कोई अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सेविंग्स करता है। जिससे कि आने वाले वक्त में किसी भी समस्या से छुटकारा मिल सकें। इन सभी समस्याओं के लिए सरकार के द्वारा काफी सारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं।
अगर आप बुढ़ापे की पेंशन का इतजाम करने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो हमारे पास एक जबरदस्त ऑप्शन है।दरअसल ये ऑप्शन एलआईसी की स्कीम (LIC Policy) के तौर पर है। ये स्कीम आपको बिना कुछ भी मेहनत किए हिए 11,000 रुपये की पेंशन दे रही है।
इसके साथ में आप इसमें मोटी पेंशन का लाभ मिलेगा। इस पॉलिसी का नाम न्यू जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti Policy) है। LIC की इस जबरदस्त स्कीम में निवेश कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।
LIC एन्युटी प्लान
आपको बता दें कि LIC एन्युटी प्लान है, जिसको आपको खरीदने के बाद फिक्स पेंशन मिलती है। इस हिसाब से आपको LIC की ओर से हर महीने पैसा मिलता है। एलआईसी में आपको 2 ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पहले डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ है औऱ दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर ज्वाइंट लाइफ है।
इस स्कीम में मिलती है लोन की सुविधा
वहीं आपको बता दें कि डेफर्ट एन्युटी के तहत आप एक शख्स के लिए पेंशन स्कीम ले सकते हैं। इसमें 30 साल से लेकर 79 साल तक की आयु का कोई भी शख्स भाग ले सकता है। इस स्कीम को खरीदने के लिे आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करना होता है।
वहीं यदि आपको पॉलिसी पसंद नहीं आती है तो आप कभी भी इसे सरेंडर कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पॉलिसी में लोन लेने की सहुलियत मिलती है।
जानें कैसे मिलेगें 11 हजार रुपये
अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ट एन्युटी में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको 11,192 रुपये प्रत्येक माह पेंशन के रुप में मिलेगी।
वहीं अगर आप 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको प्रत्येक माह 1 हजार रुपये पेंशन के रुप में मिलेंगे। इसके अलावा आप साल भर में, 6 महीने में और 3 महीने में पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
नॉमिनी को भी मिलेगा लाभ
वहीं आपको बता दें अगर LIC की ये पॉलिसी सिंगल लाइफ के लिए हैं और पॉलिसी खरीदने वाले की मौत हो जाती है तो पूरा जमा पैसे नॉमिनी को मिल जाता है इसके साथ ही यदि पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है तो उसका एक समय के बाद में पेंशन मिलना शुरु हो जाता है।
वहीं ज्वांइट लाइफ की बात करें तो इस स्थिति में यदि किसी एक शख्स की मौत होती है तो दूसरे को पेंशन मिलने लगती है। वगीं यदि दोनों की मौत हो जाती है तो पूरा पैसे नॉमिनी को मिलने लगता है।
0 Comments