Hyundai Mufasa की दहाड़ से कपेंगी मार्केट, लॉन्च होते की करेगी सबका पत्ता साफ

Hyundai Mufasa : बाजार में एसयूवी की भारी डिमांड को देखते हुए हुंडई (Hyundai) भी अपनी व्हीकल लाइन-अप में अपडेट करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि हुंडई साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है।

कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई एसयूवी Hyundai Mufasa के कॉन्सेप्ट मॉडल को उतारा है। इसे कंपनी ने बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। वहीं इसमें कई तगड़े फीचर्स भी दिए हैं। कंपनी ने ऐसा एसयूवी सेगमेंट की लगातार हो रही ग्रोथ को देखते हुए किया है।

Hyundai Mufasa जल्द होगी लांच

कंपनी ने फिलहाल अपनी इस नई एसयूवी Hyundai Mufasa को चीन के बाजार के लिए बनाया है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन को आगामी अप्रैल महीने में शंघाई मोटर शो के दौरान पेश कर सकती है।

इसका आकर्षक स्पोर्टी लुक लोगों को काफी पसंद आने वाला है। इस एसयूवी के नाम की बात करें तो यह डिज्नी के मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘द लॉयल किंग’ कैरेक्टर ‘मुफासा’ से प्रेरित है।

उम्मीद की जा रही है कि इसे पहले चीन के बाजार में उतारा जाएगा। उसके बाद इसे अन्य मार्केट में भी कंपनी पेश करेगी।कंपनी के नए एसयूवी Hyundai Mufasa का स्थान ग्लोबल मार्केट में हुंडई क्रेटा (iX25 चीन में) और हुंडई टक्सन के बीच होने वाला है।

इसके लुक को कंपनी ने बहुत ही आकर्षक बनाया है और इसे कूपे स्टाइल डिज़ाइन किया है। कंपनी को उम्मीद है कि यह युवाओं के बीच काफी पॉपुलर होगी।

Hyundai Mufasa का लुक होगा आकर्षक

Hyundai Mufasa के लंबाई को कंपनी ने 4.4 मीटर रखा है। यानी कि इसकी लंबाई भारतीय बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा से अधिक है। आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा 4.3 मीटर लंबी है।

इस नई एसयूवी में आपको 2.0 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 159bhp का पावर जेनरेट करेगा। कंपनी ने इसके लुक को इम्प्रूव करने के लिए इसमें ‘X’ शेप फ्रंट ग्रिल लगाया है।

Post a Comment

0 Comments