
Ration Card Update : अगर आप राशन कार्ड होल्डर हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बहुती ही खास हो सकती है। दरअसल सरकार के राशन कार्ड धारकों के लिए समय-समय पर कई सारी योजनाओं का लाभ दे रही है।
जिनका देश के सभी राशन कार्डधारक उठा भी रहे हैं। राशन कार्ड धारक इन योजनाओं से वंचित न रहें, इसके लिए सरकार भी इन योजनाओं को लेकर जानकारी देती रहती है। बता दें देश के अधिकांश ऐसे परिवार हैं जो कि इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
जिससे परिवार के लोगों पर कम आर्थिक बोझ हो रहा है। देश में ऐसे भी परिवार हैं जिनको अपने घर से ही राशन मिल जाता है। इन सारी चीजों को देखते हुए हाल ही में सरकार ने एक नया बदलाव किया है, जिसके बारे में ध्यान देना होगा।
सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन देना सबसे बड़ी सराहनीय और अत्यनंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। सरकार का उद्देश्य 2024 तक पूरे देश में सरकारी स्कीम के द्वारा पोषक तत्वों से समृद्ध चावल वितरित किया जा रहा है।
बता दें फिलहाल के लिए ये चावल 269 जिलों में पीडीएस के जरिये वितरित किया जा रहा है। इस चावल की गुणवत्ता पहले वाले चावल के मुकाबले काफी बेहतर बताई जा रही है। वहीं पोषण तत्वों से भरपूर ये क्वालिटी के चावल सरकार के द्वारा मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे।
दुसरी एक और सबसे बड़ी खबर हैं। जो कि इस प्रकार है।वहीं दूसरी तरफ सरकार ने राशन कार्ड धारकों को तराजू की सहायता से नापतौल करके दिया जाता है। लेकिन अब (National Food Security Law) के तहत लाभार्थियों को पूरी मात्रा में राशन मिल सकेगा।
इसके लिए सरकार ने राशान की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) डिवाइस को इलेक्ट्रिक तराजू के साथ में जोड़ने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद सभी राशन कार्ड धारकों को सही वजन में राशन दिया जाएगा। इसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून के नियमों में संशोधन किया गया है।
0 Comments