
कंपनी पहले ही 100 सीसी सेगमेंट में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। आज कंपनी ने इस बाइक का एक नया टीजर वीडियो जारी किया है। जिसमें बाइक के संभावित डिजाइन की झलक देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से होगा।
इस नए टीजर वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिम्मी शेरगिल बाइक के आने की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं। 'कम खर्च और ज्यादा चर्चा, आ रही है होंडा की सौ.' वर्तमान में डीलक्स ड्रीम कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती बाइक है। जिसकी कीमत 71,133 रुपये से शुरू होती है। बताया जा रहा है कि आने वाली यह बाइक इससे भी सस्ती हो सकती है।
100cc सेगमेंट देश में काफी पॉपुलर है और इस सेगमेंट में Hero Splendor सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। बताया जा रहा है कि होंडा की यह अपकमिंग बाइक मुख्य रूप से स्प्लेंडर प्लस को टक्कर देगी।
होंडा के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो कम्यूटर सेगमेंट में सीडी 110 डीलक्स, एसपी 125 और शाइन जैसे मॉडल उपलब्ध हैं। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसके देश में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं।
0 Comments