Business Idea: 30 हजार रूपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, महीने की 40 से 50 हजार होगी कमाई

कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनका बिजनेस आप सालों-साल कर सकते हैं. आज हम आपको उस सदाबहार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा डिमांड में रहता है. यहां बात आलू के चिप्स की जो हर एज के लोगों के फेवरेट होते हैं.

आप इसके बिजनेस से बहुत पैसा कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप इसका बिजनेस करके कैसे कम निवेश में बंपर कमाई कर सकते हैं.

आलू चिप्स का बिजनेस कैसे करें

आलू चिप्स का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है. जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं. आलू हर सीजन में पैदा होता है. इसलिए इस बिजनेस में आपको कभी कच्चे माल की कमी नहीं होगी. इस बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको अपना काम शुरू करने के लिए सही जगह का इंतजाम करना होगा.

उसके बाद आप जरूरी मशीनें और अन्य जरूरी आइटम थोक बाजार से मंगाने के बाद चिप्स बनाने के काम में कुशल कारीगर का इंतजाम करके, इस काम की शुरुआत कर सकते हैं.

कम निवेश में ज्यादा कमाई

अगर आपका घर बड़ा है तो इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक आप बस तीस हजार रुपये लगाकार इस काम को छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं. कम निवेश में ये आपके लिए एक धांसू बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है.

आलू चिप्स बनाने के लिए जरूरी मशीनें

  • आलू छीलने की मशीन (Potato peeling machine)
  • आलू काटने की मशीन (Potato Slicing Machine)
  • चिप्स तलने की मशीन (Batch fryer)
  • चिप्स पर मसाला लगाने की मशीन (Spice coating machine)
  • चिप्स पैक करने वाली मशीन (Chips Packing Machine)

आलू चिप्स बनाने के बिजनेस के लिए रॉ मैटेरियल

  • नमक
  • मिर्च पाउडर
  • चार्ट पाउडर
  • चाट मसाला
  • तेल

मार्केटिंग पर दें ध्यान

इस बिजनेस में प्रोडक्शन के साथ-साथ आपको उसकी सेल के लिए ग्राहकों की तलाश भी करनी होगी. यहां हम बात कर रहे हैं आपके चिप्स को बेचने की मार्केटिंग स्ट्रेटजी की. ऐसे में इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट और बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताना चाहिए ताकि आपके चिप्स की बिक्री तेजी से जोर पकड़ सके. आप सोशल मीड‍िया के जर‍िये भी अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं.

कमाई का अंदाजा

इस बिजनेस को आप निवेश से शुरू कर सकते हैं. एक बार आपका काम सही से चल जाए तो इस बिजनेस से 40से 50 हजार तक की कमाई हो सकती है.

Post a Comment

0 Comments