
अगर आपके घर में किसी बिटिया ने जन्म लिया तो फिर आप बहुत ही भाग्यशाली हैं, क्योंकि सरकार अब नई-नई स्कीम चला रही है। अब हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके शादी और ब्याह की टेंशन बिल्कुल भी नहीं लें।
सरकार की स्कीम से जुड़ने के बाद आपकी बेटी को एक मुश्त इतनी मोटी रकम मिल रही है कि आप घर बैठे छप्परफाड़ कमाई का ख्वाब पूरा कर सकते हैं, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।
मोदी सरकार ने अब एक ऐसी स्कीम शुरू कर दी है, जिससे हर कोई काफी खुशी देखने को मिल रही है। सरकार ने अब सुकन्या समृद्धि योजना का आगाज कर दिया है, जिससे हर किसी बिटिया मालामाल होने का ख्वाब देख रही है।
इस स्कीम से जुड़ने के लए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होगी, जिसे जानना जरूरी है। इस योजना में आपको पहले बेटी का नाम अकाउंट ओपन कराना होगा।
जिसके बाद निवेश करने की जरूरत होगी। इसमें आपको 7.6 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिल रहा है। 21 साल होने पर उसके अकाउंट में करीब 66 लाख रुपये का फायदा होगा।
बेटियों को मिलेगा इतने लाख रुपये का फायदा
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें लोगों को 7.6 प्रतिशत सालाना का फायदा मिलेगा।
इसकी कम्पाउंडिंग सालाना को आधार पर होती है। सुकन्या योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये वर्ष सालाना जमा कर सकते हैं। अकाउंट ओपन कराने के लिए हर साल 1.50 लाख रुपये निवेश 15 साल तक बनाए रखते हैं।
बेटी की उम्र 21 साल यानी मैच्योरिटी पर यह रकम करीब 66 लाख (65,93,071) रुपये देनी होगी। स्कीम में आपको 43.43 लाख रुपये का वेल्थ गेन दिया जाएगा। स्कीम में कुल निवेश 22.50 लाख रुपये जमा करने की जरूरत होगी।
स्कीम में आपको सिर्फ 15 साल तक निवेश करने की जरूरत होगी। आगे 6 साल तक (21 की उम्र तक) ब्याज का लाभ दिया जाएगा। स्कीम में आपको हर महीने अधिकतम निवेश 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख रुपये) निवेश करने की जरूरत होगी।
इस तरह आपका कुल निवेश करीब 22.50 लाख रुपये का निवेश करना होगा। 21 साल यानी मैच्योरिटी पर यह रकम करीब 64 लाख (63.65 लाख) रुपये करने की जरूर होगी। इसमें आपको करीब 41.15 लाख रुपये ब्याज की आमदनी आराम से होगी।
महीने और सालाना निवेश करने में निवेश तो एक समान रहेगा। इस कैलकुलेशन में ब्याज दरें पूरी अवधि के लिए 7.6 प्रतिशत ली गई है।ब्याज दरें अगर बदलती हैं, तो रिटर्न भी बदल सकता है।
यहां ओपन करवाएं अकाउंट, फिर मिलेगा छप्परफाड़ फायदा
सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना में आपको पहले अकाउंट ओपन करवाने की जरूरत होगी। बेटी के माता-पिता या लीगल गार्जियन 10 साल तक की उम्र की बच्ची के नाम पर यह अकाउंट ओपन करवाने की जरूरत होगी।
SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से बेटियों के लिए तमाम स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक लग रही है।
0 Comments