
Toyota Corolla Cross : टोयोटा (Toyota) XUV700 और Hyundai Alcazar को टक्कर देने के लिए जल्द ही बाजार में अपनी एक नई एसयूवी को लांच कर सकती है।
जिसका नाम टोयोटा कोरोला क्रॉस (Toyota Corolla Cross) होगा। यह कंपनी की एक 7-सीटर एसयूवी होने वाली है। इसका निर्माण कंपनी टीएनजीए सी प्लेटफॉर्म पर कर रही है।
कई रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपनी इस एसयूवी में इनोवा हाइक्रॉस जैसा पावरट्रेन देगी। इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की इस आने वाली एसयूवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।
Toyota Corolla Cross SUV का व्हीलबेस
आपको बता दें कि Corolla Cross SUV के ग्लोबल 5-सीटर मॉडल में कंपनी 2,640 मीमी का व्हीलबेस ऑफर करती है। लेकिन अब इसके 7-सीटर वेरिएंट में आपको पहले की तुलना में 150 मीमी तक ज्यादा व्हीलबेस मिल सकता है।
अभी भारतीय बाजार में 3 रो SUV में कंपनी फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की बिक्री करती है।
इस एसयूवी में मिलेंगे फ्लेक्सिबल सीट्स
कंपनी आरामदायक सिटींग के लिए अपनी इस आने वाली एसयूवी में फ्लेक्सिबल सीट्स ऑफर कर सकती है। ऐसे में आप इन सीटों को अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं। वहीं कंपनी इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट भी उपलब्ध कराएगी।
इस एसयूवी के पीछे के डोर्स को लंबा रखा गया है। जिससे इसके पिछली रो में बहुत ही आसानी से एंट्री की जा सकती है। कंपनी इसके सी और डी पिलर्स में कुछ बदलाव कर सकती है।
इसके पीछे की तरफ आपको एक बड़ा ग्लास एरिया मिलेगा। इसमें टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। ऐसे में इसमें आपको टॉर्शन बीम सस्पेंशन या एक फुल मल्टी-लिंक सस्पेंशन मिल सकता है।
Toyota Corolla Cross का इंजन और कीमत
इसके इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी इनोवा हाइक्रॉस की तरह दो इंजन ऑप्शन दे सकती है। जिसमें पहला 172bhp की पॉवर आउटपुट वाला 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 186bhp के आउटपुट वाला सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा।
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी अपनी इस एसयूवी को 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतार सकती है।
0 Comments