
दोपहिया गाड़ियों के मुकबले कम कीमत मे एक खास कार लाख गुना अच्छी रहती है। बता दें मार्केट में ऐसी कई कारें हैं, जो कम कीमत में आती है और कंपनियों का दावा है कि 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस कढ़ी में हम यहां पर बात कर रहे हैं, मारुति सुजुकी की कार Maruti Suzuki Celerio के बारे में।
मार्केट में नई Celerio आने से धमाल कर रही है। अपनी कीमत और परफॉर्मेंस के दम पर लोगों पर धमाल कर रही है। अगर ये कार को खरीदना चाहते हैं तो, यहां पर जान सकते हैं Maruti Suzuki Celerio के बारे में डीटेल्स……
नई मॉडल में Maruti Suzuki Celerio और लुक, डिजाइन में खास हो गई है, जिसमें कार के एक्सटीरियर में भी एक नया ग्रिल सेक्शन बनाया गया है। इनके साथ ही हनीकॉम्ब इंसर्ट, बल्बनुमा हेडलैंप क्लस्टर और बेहतर बोनट स्ट्रक्चर डिजाईन इसके लुक को शानदार बनाते हैं। कार को पहले से बड़ा और स्पेसियस बनाया गया है।
बता दें कि Maruti Suzuki Celerio कार को कुल 6 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये कलर्स ग्लिस्टरिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, कैफीन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, फायर रेड और स्पीडी ब्लू है।
इस कार में 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला K12N पेट्रोल इंजन यूज किया गया है, इस इंजन में ड्यूटजेट, डुअल VVT तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने कार को पेट्रोल और CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है।
Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स धांसू
Maruti Suzuki Celerio में ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट सहित कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं।
Maruti Suzuki Celerio का माइलेज है जबरदस्त
माइलेज को लेकर दावा है कि Maruti Suzuki Celerio कार जो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यदि इस कार के सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो यह कार 35.60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे रही है।
Maruti Suzuki Celerio Car कीमत
बता दें कि Maruti Suzuki Celerio Car जो पूरे देश में बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा है। कंपनी ने नए मॉडल कार में 313 लीटर की कैपेसिटी वाला लगेज स्पेस दिया गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपए से स्टार्ट होती है तथा टॉप मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपए तक है।
0 Comments