बाइक खरीदने वाले की आ गई मौज! मात्र 35 हजार देकर भरें Hero HF Deluxe से फरार्टा, देखें ऑफर

भारत में बाइक और स्कूटर का चलन खूब है, हो भी क्यों ना लोग अपने डेली कामकाज के लिए लोग ऐसे दोपहिया गाड़ियों को काम में लाते हैं, जिससे शहरों या कस्वों में इन्हें चलाने के लिए कम खर्च आता है। लोग नई बाइक के साथ-साथ यूज्ड बाइक को ज्यादा पंसद करते हैं जिसकी वजह कम कीमत में मिल जाना होता है।

अगर आप नई बाइक को खरीदने के लिए बजट नहीं तो यहां पर जान सकते हैं कि यूज्ड Hero HF Deluxe पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में जानकारी जिसे आधी से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं। बता दें कि इस समय में कई प्लेटफॉर्म पर इन गाड़ियों को सेल किया जाता है।

आधी कीमत में घर लाए हीरो एचएफ डीलक्स बाइक

जिसमें से आप के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.carandbike.com से मिले Hero HF Deluxe यूज्ड बाइक ऑफर के बारे में हम यहां पर बता रहे हैं। पोर्टल पर लिस्ट कई गई बाइक को 5 महीनें चली हुई है। यहां पर सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के लिए 35 हजार रूपए मांगे गए है।

बाइक को अभी तक सिर्फ 6,000 किमी ही चलाया गया है। यदि आप इस बाइक को खरीदने कि इच्छा रखते हैं तो www.carandbike.com पर जाए। जिससे पहले बाइक मालिक ना नंबर निकाले इसके बाद में बात करें।

ऐसे घर लाए अच्छी कॉडिशन में बाइक

  • सबसे पहले www.carandbike.com, bikewale.com या bikedekho.com जैसे ऑनलाइ पोर्टल पर जाए।
  • यहां से यूज्ड गाड़ी सेक्सन को सेलेक्ट करें।
  • यहां बाइक का नाम और कीमत के सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद में कई बाइक दिए जाएगी। जिसमें से एक बाइक को चुनकर सेलर से बात करें और खरीद लें।
  • सेकेंड हैंड बाइक को खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

यदि आप ऑनलाइन सेकेड हैंड टू-व्हीलर या फोर व्हीलर खरीद रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप खुद को किसी भी तरह के फ्रॉड से बचा सकें।

  • कभी भी बाइक को बिना जांचे-परखें न खरीदें। बेहतर होगा यदि आप अपनी ही लोकेशन पर गाड़ी सर्च करें।
  • डील को पक्की करने से पहले आप बाइक को पर्सनली जाकर देख पाएंगे।
  • बाइक का ट्रायल जरूर लें और अपने साथ किसी अच्छे मैकेनिक को लेकर जाएं।
  • बाइक के सभी कागजात देखें, यह भी देखें कि उस गाड़ी से किसी का एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments