Tata की Electric Car की बुकिंग ने पकड़ी तेजी, कीमत बढ़ने के बाद भी लोग बेधड़क कर खरीद रहे ये कार

इस बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक हैचबैक को कंपनी ने 8.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया था। जो टॉप वेरिएंट के लिए 11.49 लाख रुपये पर पहुँच जाती थी। अब कंपनी की योजना अपनी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की कीमत में तीन से चार फीसदी का इजाफा करने की है। हो सकता है कि कंपनी इसकी कीमत में 30,000 से 35,000 रुपये की बढ़ोतरी कर देगी।

हालांकि इसके लॉन्चिंग के समय कंपनी का कहना था कि यह एक इंट्रोडक्टरी कीमत है जिसे सिर्फ पहले 10,000 ग्राहकों के लिए तय किया गया है। लेकिन 1 महीने के अंदर ही इसकी 20,000 यूनिट्स बुक हो गई। ऐसे में अच्छे रिस्पांस को देखते हुए कंपनी ने इंट्रोडक्टरी कीमत पर ही बाकी यूनिट्स की बुकिंग ली। लेकिन अब कंपनी की योजना इसके कीमत में इजाफा करने की है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंद्रा की माने तो कार में लगने वाली बैटरी की कीमत में 30 से 35 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। ऐसे में कंपनी को मजबूरन अपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। कंपनी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) दो बैटरी ऑप्शन के साथ बाजार में आती है। जिसमें पहला 19.2kWh और दूसरा 24kWh बैटरी पैक ऑप्शन है।

इस कार का 24kWh बैटरी पैक वेरिएंट 74bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसका 19.2kWH बैटरी पैक वेरिएंट 61bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका छोटा बैटरी वर्जन महज 6.2 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है। वहीं 24kWh बैटरी वर्जन 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है। इसके एंट्री-लेवल मॉडल में कंपनी 250km की रेंज और बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट में 315km की रेंज ऑफर करती है।

Post a Comment

0 Comments