BSNL ने कर दी यूजर्स के ऊपर सुविधाओं की बारिश, 50 रुपये से भी कम में मिल रही बंपर सर्विस, जियो और एयरटेल का निकला दम

आधुनिक जमाने में अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं हो तो फिर जिंदगी की मौज-मस्ती अधूरी ही नजर आती है। स्मार्टफोन के माध्यम से ही इंटरनेट चला पाते हैं, जिससे आप दुनिया में घटित रही गतिविधियों से जुड़ते हैं। महंगाई का दौर है, जिसमें हर कोई अच्छा प्रीपेड प्लान खरीदना चाहते हैं।

इस बीच देश की धांसू कंपनियों में गिने जाने वाली टेलीकॉम कंपनियों में शुमार बीएसएनएल एक ऐसा प्लान लेकर आई है, जिससे जुड़कर आप तगड़ी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। आपको इसके लिए ज्यादा रुपये भी खर्च करने नहीं पड़ेंगे।

बीएसएनएल मात्र 49 रुपये में बंपर सुविधाएं मुहैया करा रहा है। इस प्रीपेड प्लान में डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। प्रीपेड प्लान डाटा और कॉलिंग दोनों फायदा मिल रहा है। यहां इन प्लान की तुलना Airtel, Jio और Vodafone Idea से करके बता रहे हैं।

49 रुपये में मिल रही ढेर सारी सुविधाएं

देश की टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाला बीएसएनएल अपने 49 वाले प्रीपेड प्लान में तमाम सुविधा दे रहा है। इस प्लान में 1जीबी डेटा मिल रहा है, साथ ही कॉलिंग और 100 एसएमएमएस की सुविधा भी मिल रहा है।

इसकी वैधता की बात की जाए तो सिर्फ 20 दिन की है। हालांकि इसमें अलग से फ्री वॉयस कॉलिंग या फ्री एसएमएस नहीं मिलते हैं।

एयरटेल 53 रुपेय में दे रहा खास सुविधाएं :

बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली Airtel के 58 रुपये वाले प्लान में कुल 3GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। वैधता की बात करें तो यह प्लान मौजूदा प्लान की वैधता के साथ चलता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस प्लान में कोई फ्री वॉयस कॉलिंग या फ्री एसएमएस नहीं मिलते हैं।

जियो का यह प्लान जीत रहा सबका दिल :

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने 50 रुपये वाले प्लान में कोई डेटा नहीं दे रहा है, जिससे यूजर्स में काफी निराशा है।

हालांकि, इस प्लान में 39.37 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है। मगर इस प्लान में कोई वैधता नहीं होती है।

वोडा-आइडिया ने भई जीता दिल :

Vodafone आइडिया के 49 रुपये वाले प्लान में कुल 100MB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 10 दिनों की रखी गई है।

वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में कॉल के लिए 2.5 पैसे/सेकेंड चार्ज लगता है।

Post a Comment

0 Comments