ग्राम प्रधान सहित 9 आरोपियों पर 50-50 हज़ार का इनाम घोषित, मचा हड़कंप

यामीन विकट
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।
खनन माफिया और अधिकारियों से अभद्रता के आरोपियो पर 50 ,50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जबकि वीडियो फुटेज के आधार पर 6 अन्य आरोपियों के नाम भी प्रकाश में आये हैं।

बीती 13 सितंबर की रात खनन अधिकारी अशोक कुमार ने चेकिंग के दौरान नगर के तिकोनिया बस स्टैंड के करीब उत्तराखंड से खनन लेकर आ रहे कुछ डम्परों को बिना रायल्टी खनन लाने पर पकड़ा था। खनन अधिकारी की सूचना पर उपजिलाधिकारी परमानन्द सिंह भी मौके पर पहुँच गए थे। 

आरोप है खनन माफियाओं ने एकत्र होकर तथा कुछ अन्य लोगों को उकसा कर टीम को घेर कर उनपर हमला बोल दिया था और अभद्रता करते हुए पकड़े गए डम्परों तथा उनके चालकों को जबरन टीम से छुड़ा ले गए थे।इस मामले में खनन अधिकारी की तहरीर पर 5 नामजद लोगो सहित डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली पुलिस अबतक इस मामले में दस लोगो को जेल भेज चुकी है। इस पूरे मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था जब स्वम् मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी। 

बताया गया है कि अब इस मामले में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी आबिद, डिलारी क्षेत्र के कांकर खेड़ा निवासी जफर,नबी मोहम्मद, शरीफनगर निवासी इरफान, लड्डन,रिजवान,ठाकुरद्वारा क्षेत्र के शरबत नगर निवासी इरशाद,फौलाद नगर निवासी प्रधान रईस, रतुपुरा निवासी दिलशाद पर 25 , 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया। आरोपियो पर घोषित इनाम की धनराशि को बढाने की रिपोर्ट डी आई जी कार्यालय भेजी गई थी। 

बताया गया है कि अब इन सभी आरोपियों पर इनाम की धनराशि को बढ़ा कर 50 , 50 हजार रुपए कर दिया गया है। उधर इस मामले में प्रतिदिन प्रशासन के रुख में सख्ती से डंपर स्वामियों व डंपर चालकों सहित उस समय में मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

फोटो : 13 सितम्बर को घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, भीड़ से घिरे उपजिलाधिकारी (फाइल फोटो)

Post a Comment

0 Comments