गंग नहर में मिला बुजुर्ग दंपति का शव

गंग नहर में मिला बुजुर्ग दंपति का शव


हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में गंग नहर से बुजुर्ग दंपति का शव बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी के हाथ आपस में बंधे हुए थे। दोनों के कपड़ों से प्राप्त आधार कार्ड के अनुसार मृतकों की पहचान राजकुमार सिंह पुत्र परमा आयु 67 वर्ष तथा चमनो देवी पत्नी राजकुमार सिंह आयु 55 वर्ष निवासी महमूदा खादर, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भेज दी है।

कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिंह द्वार नहर पटरी के पास वृद्ध पुरुष और महिला का शव देखा गया है। मौके पर जाकर पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला तो दोनों शवों के एक-एक हाथ आपस में बंधे हुए थे। मृतकों के कपड़ों से दोनों के आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर मृतकों की पहचान की गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस के माध्यम से परिजनों को दे दी है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Post a Comment

0 Comments