
-एसएसपी ने कटघर थाना प्रभारी को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने के दिए आदेश
मुरादाबाद, 11 मई (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवती ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक से उसके तीन साल से प्रेम संबंध चल रहे हैं। आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़ित ने जब भी शादी के लिए कहा। आरोपित टाल मटोल कर देता था। पीड़ित ने बीस अप्रैल को युवती से शादी करने के लिए दबाव बनाया। आरोप है तब उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। युवती का आरोप है कि आरोपित ने उसे धमकी दी है कि अगर वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाएगी तो वह उसके अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कटघर थाना प्रभारी को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
0 Comments