बैखौफ चोरों ने पुलिस लाइन से उड़ाई एसआई की कार

बैखौफ चोरों ने पुलिस लाइन से उड़ाई एसआई की कार


बैखौफ चोरों ने पुलिस लाइन से उड़ाई एसआई की कार


मुरादाबाद, 09 मई (हि.स.)। बेखौफ चोरों ने सोमवार सात पुलिस लाइन से एसआई की कार को चुरा लिया। उन्होंने पहले बैरक में जाकर एसआई के गाड़ी की चाबी उठाई, उसके बाद कार लेकर फरार हो गए। एसआई ने कार चोरी मामले में तहरीर सिविल लाइंस थाने में दे दी है।

पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में तैनात एसआई एपी चंद्रशेखर जोशी पुलिस लाइन के ही बैरक कोठी में रहते हैं। सिविल लाइंस पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे रोज की तहर गणना कार्यालय से आने के बाद अपनी कार खड़ी कर दी थी। चाबी उनके पास ही थी। सुबह उठे तो मौके पर कार नहीं दिखी। अंदर जाकर देखा तो चाबी भी गायब थी। एसआई चंद्रशेखर का आरोप है कि रात में किसी ने पहले उनके कमरे से चाबी चोरी की और बाद में गाड़ी चुरा कर ले गया। सिविल लाइंस पुलिस तहरीर के आधार पर तुरंत जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस पुलिस लाइन और उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments