रामगढवा प्रखंड के मुशहरी मे नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा

रामगढवा प्रखंड के मुशहरी मे नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा


-1051 महिलाएं ,लड़कियों ने कलश यात्रा में लिया भाग

-वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धर्मपरायण लोगों ने धर्म रक्षा का लिया संकल्प

मोतिहारी,09मई(हि.स.)जिले के रामगढवा प्रखंड स्थित मुशहरी पंचायत में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने कलश यात्रा निकाली।साथ ही मानव कल्याण,विश्व शांति,आपसी भाईचारा और धर्म की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया।इस अवसर पर 1051 धर्म परायण महिलाएं लड़कियों ने कलश यात्रा में भाग लेकर नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के लिए पदयात्रा के माध्यम से जलबोझी किया। पदयात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं और बच्चियों में मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर आयोजित विष्णु महायज्ञ के माध्यम से लोगों में आपसी भाईचारा को कायम रखने और सौहार्द के संरक्षण के लिए पंडितों और आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संकल्प दिलाकर यज्ञ के अनुष्ठान की शुरुआत किया।

उल्लेखनीय है कि इस मंदिर का निर्माण मुशहरी निवासी डॉक्टर प्रभाष प्रसाद वर्मा ने अपनी जमीन दान देकर हनुमान मंदिर का भव्य निर्माण ग्रामवासियों के सहयोग से कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

Post a Comment

0 Comments