कांठ रोड पर बारिश रुकने के बाद गरजी नगर निगम की जेसीबी

कांठ रोड पर बारिश रुकने के बाद गरजी नगर निगम की जेसीबी


कांठ रोड पर बारिश रुकने के बाद गरजी नगर निगम की जेसीबी


मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। सोमवार को कांठ रोड पर दोपहर में बारिश रुकने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम की जेसीबी देखते ही दुकानों के बाहर फैला समान दुकानदारों ने स्वत: ही समेट लिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने 8200 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया।

नगर निगम में पर्यावरण अभियंता राजीव राठी के नेतृत्व में कार्य निर्माण विभाग की टीम सोमवार दोपहर बाद जेसीबी के साथ रामगंगा विहार स्थित अकबर के किले पर पहुंची, जहां से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ हुआ। अभियान के दौरान एक ज्वेलर्स की निर्माणाधीन इमारत के बाहर सड़क पर पड़ी बजरी, बजरफुट आदि समान को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया। कांठ रोड पर एक बड़े निजी अस्पताल के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर नगर निगम की टीम और अस्पताल प्रशासन के बीच काफी जद्दोजहद रही। अस्पताल प्रशासन की टीम ने 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण हटाने का आश्वासन दिया तो नगर निगम की टीम वापस लौट गई। इसके अलावा कांठ रोड पर फल बेचने वालों, सब्जी बेचने वालों और फुटपाथ पर दुकान लगाए लोगों को नगर निगम की टीम ने हटा दिया। टीम ने कई दुकानों के बाहर अवैध रूप से बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments