

मुरादाबाद, 24 मई (हि.स.)। साइबर ठग द्वारा शीशा व्यापारी के खाते से 90 हजार रुपये उड़ाने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार रात्रि में नागफनी थाने में केस दर्ज कर लिया गया।
नागफनी थानाक्षेत्र के बारादरी सराय हुसैन बेगम निवासी शीशा व्यापारी वसीउर रहमान ने बताया कि 20 मई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। काल करने वाले ने अपना नाम प्रमिल कुमार बताते हुए कहा कि वह मुरादाबाद सिविल लाइंस के नवीन नगर निवासी है। आरोपी ने खुद को फौजी बताया। कहा कि जम्मू कश्मीर मिलिट्री हेड क्वार्टर में उसकी तैनाती चल रही है। उसने शीशा व्यापारी से कहा था कि नवीन नगर में वह मकान बनवा रहा है। जिसमें शीशा लगवाने चाहता है। उसने व्हाट्सएप पर शीशे की साइज भेज दी। इसके बाद आरोपी ने भुगतान करने के लिए वसीउर रहमान से उनका गूगल पे यूपीआई ले लिया। इसके बाद आरोपी ने भुगतान करने के बहाने तीन बार में वसीउर रहमान के खाते से अन्य खाते में 90,000 ट्रांसफर कर दिए। नागफनी थाना प्रभारी जय प्रकाश ने मंगलवार को व्यापारी की तहरीर बताया कि केस दर्ज कर लिया गया हैं और साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
0 Comments