मिशन शक्ति 4.0 के तहत 5 मई को मुरादाबाद में लगेगी महिला जनसुनवाई जागरुकता चौपाल

मिशन शक्ति 4.0 के तहत 5 मई को मुरादाबाद में लगेगी महिला जनसुनवाई जागरुकता चौपाल


- पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह

मुरादाबाद, 04 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अवनी सिंह द्वारा जनपद मुरादाबाद में मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत 5 मई गुरुवार को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ महिलाओं को दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई जागरुकता चौपाल का आयोजन सर्किट हाउस मुरादाबाद में किया जायेगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा निराश्रित महिलाओं को पेेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने एवं बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के संबंध में मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीड़ित महिला उपस्थित होकर अपनी समस्या को रख सकती है तथा किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित शिकायत जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन, कानूनी समस्या, शैक्षिक एवं यौन शोषण इत्यादि से संबंधित शिकायतें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अवनी सिंह व पुलिस विभाग एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत रख सकती हैं तथा अपनी समस्या का समाधान का त्वरित एवं स्थलीय समाधान पा सकती हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने मुरादाबाद के नागरिकों विशेषकर महिलाओं का आह्वान किया है कि वे 05 मई को मुरादाबाद सर्किट हाउस में पूर्वान्ह् में आयोजित होने वाली महिला जनसुनवाई एवं जागरुकता चौपाल में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करायें।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments