स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल

स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


स्टेयरिंग फेल होने से जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 6 से ज्यादा घायल


प्रतापगढ़, 28 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से भीषण सड़क दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी। दिल दहला देने वाली दुर्घटना में छात्रा समेत छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो गंभीर घायलों को जिला मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

गुरुवार को लालगंज कोतवाली के नगर पंचायत अर्न्तगत लालगंज-कालाकांकर हाईवे पर स्टेयरिंग फेल होने से एक कमाण्डर जीप दुर्घटना का शिकार हो गयी। ब्लॉक मुख्यालय के समीप कुण्डा मनगढ़ से आ रही कमाण्डर जीप की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गयी। इसके चलते वाहन का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित जीप विद्युत पोल से टकराते लगभग सौ मीटर आगे तक निकल गयी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक कुण्डा कोतवाली के हिसामपुर मनगढ़ निवासी अजय कुमार तिवारी 53 पुत्र लालता प्रसाद तिवारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में नगर स्थित सरस्वती विज्ञान प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय में नर्सिंग कोर्स की छात्रा नेहा यादव 19 पुत्री शिवमूरत पूरे भरत जसमेढ़ा लालगंज को भी गंभीर चोटें आईयी। वहीं उधरनपुर की नीमुल (19) पुत्री इद्रीश, दिनऊ का पुरवा निवासी धन्नू (50) पत्नी भीम सिंह, मालती (60) पत्नी शिवनंदन दिनऊ का पुरवा थाना संग्रामगढ़ को गंभीर चोटें आ गई। जीप पर सवार कुछ अन्य यात्रियों को भी हल्की फुल्की चोटें आयी है। दुर्घटना मे घायलों की चीखपुकार सुन मौके पर अफरातफरी मच गयी। इसी बीच दृष्टिकोण क्लासेस में पढ़ रहे बच्चों ने भाग कर घायलों को जीप से निकाला। बच्चों ने साहसिक ढंग से घायलों को निकालकर आनन-फानन में नगर स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया। दुर्घटना को लेकर लगभग एक घंटे कालाकांकर हाइवे पर यातायात ठहर गया। राहगीरों तथा नगरवासियों की भी भीड़ लग गयी।

मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ट्रामा सेंटर पहुंचे। विधायक मोना की ओर से घायलों के उपचार की देखरेख करते हुए दुर्घटना में घायल गंभीर रूप से घायल मालती तथा धन्नू को प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक चालक अजय के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा किया। दोपहर पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Post a Comment

0 Comments