टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के 402 नव आरक्षकों ने स्वयं को किया देश को समर्पित

टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के 402 नव आरक्षकों ने स्वयं को किया देश को समर्पित


टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के 402 नव आरक्षकों ने स्वयं को किया देश को समर्पित


टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के 402 नव आरक्षकों ने स्वयं को किया देश को समर्पित


ग्वालियर, 07 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को नव आरक्षक (सामान्य) बैच क्रमांक-149 एवं 150 के कुल 402 नव आरक्षक प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत परेड संपन्न हुई। इस परेड के मुख्य अतिथि एयर वाइस मार्शल एस रवि वृद्धाचलम वायु बल मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली द्वारा दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई।

इस मौके पर टेकनपुर प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेंट विपिन पांथरी के अलावा सीमा सुरक्षा बल अकादमी व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक तथा प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। सभी प्रशिक्षु कार्मिकों को मुख्य अतिथि के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता को बनाए रखने के लिए अपने आपको समर्पित करने की शपथ दिलाई गई।

परेड में कुल 402 प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में योग्य अनुदेशकों द्वारा 44 सप्ताह का विभिन्न विषयों में गहन बुनियादी प्रशिक्षण देकर इन्हें एक सामान्य नागरिक से कुशल व प्रशिक्षित आरक्षक ट्रेन्ड बॉर्डरमैन के रूप में ढाल दिया गया है। दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का प्रदर्शन, टर्नआउट एवं जोश देखने लायक था। इनमें जो प्रशिक्षणार्थी पूरे बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों/विषयों में सर्वोत्तम कैडेट चुने गये, जिन्हें मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इनमें विकास कुमार यादव-आलराउंड प्रथम, कल्याण राय-आलराउंड द्वितीय, लव सिंह- फायरिंग में सर्वोत्तम, मंगल सिंह मुण्डा- शारीरिक दक्षता में प्रथम और विक्रम कुमार-ड्रिल में सर्वोत्तम शामिल हैं।

मुख्य अतिथि एयर वाइस मार्शल एस रवि वृद्धाचलम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आपका स्मार्ट टर्नआउट एवं ड्रिल, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर में प्राप्त किये गये उच्च दर्जे के व्यावसायिक प्रशिक्षण व आत्मविश्वास को दर्शाता है। आपके प्रदर्शन का स्तर व प्रशिक्षण में दी गई शिक्षा को देखकर प्रतीत होता है कि आप अपनी लगन, मेहनत, समर्पण एवं कठिन परिश्रम की बदौलत सीमा सुरक्षा बल का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने इस अवसर पर इन प्रशिक्षणार्थियों के गौरवान्वित माता-पिता को भी बधाई दी, जिनकी प्रेरणा एवं त्याग की बदौलत ये सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। साथ ही महानिरीक्षक एवं संस्थान के अनुदेशकों की समर्पित टीम को भी बधाई दी, जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को एक निर्भीक, साहसी एवं कार्यकुशल सीमा प्रहरी बनाने में अथक परिश्रम किया है। अंत में उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनकी शानदार दीक्षांत परेड और बुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन पर हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही सीमा सुरक्षा बल में पदस्थ बटालियन/मुख्यालय में उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

Post a Comment

0 Comments