उप्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण पंचायत भवन सभागार में होगा

उप्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण पंचायत भवन सभागार में होगा


मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार 25 मार्च को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित पंचायत भवन सभागार में अपरान्ह् 4 बजे से एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी ब्लॉक मुख्यालयों, नगर निगम, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में भी शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा 25 मार्च को ही मण्डल मुख्यालय स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अपरान्ह् 2 बजे से पंचायत भवन सभागार में संस्कृति निदेशालय द्वारा पंजीकृत व अनुबंधित गीत नाट्य दलों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जनमानस से इन कार्यक्रमों में उपस्थित होकर लाभान्वित होने का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments