मप्रः रीवा की विश्व रिकार्ड बनाने वालीं शेफ लता टंडन ने दर्ज कराया प्रताड़ना का केस

मप्रः रीवा की विश्व रिकार्ड बनाने वालीं शेफ लता टंडन ने दर्ज कराया प्रताड़ना का केस


मप्रः रीवा की विश्व रिकार्ड बनाने वालीं शेफ लता टंडन ने दर्ज कराया प्रताड़ना का केस


रीवा, 28 मार्च (हि.स.)। सबसे ज्यादा लम्बे समय तक खाना बनाने में विश्व रिकार्ड बनाने वालीं रीवा की लता टंटन ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। शहर के सिविल लाइन थाने में शेफ लता टंडन ने रविवार देर रात शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विश्व रिकार्डधारी शेफ लता टंडन ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि मोहित टंडन (41) से उनकी शादी 2005 में हुई थी। उनका बेटा अब 15 साल का हो गया है, जिसकी पढ़ाई कराने के लिए वह इंदौर में रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पति के एक साल से किसी महिला के साथ अनैतिक रिलेशन हैं। जब वह रविवार शाम को खत्री निवास भगवान शीत भंडार स्थित अपने ससुराल पहुंचीं तो घर का दरवाजा बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी मोहित ने घर का दरवाजा नहीं खोला। लता टंडन का आरोप है कि काफी आवाज देने के बाद जब दरवाजा खोला तो पति ने गाली-गलौज व मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। लता टंडन अपनी मां और भाई के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचीं। जानकारी मिलने पर उनके सैकड़ों समर्थक सिविल लाइन थाने पहुंच गए। पुलिस ने प्रकरण कायम कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रीवा के सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि लता टंडन ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद उनके पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

दो वर्ष पूर्व बनाया था रिकार्ड

दो वर्ष पहले रीवा के एक होटल में लता ने अमेरिकी कुक रिकी लुंपकिन का 68 घंटे 30 मिनट तक लगातार भोजन पकाने का रिकार्ड तोड़ा था। उन्होंने 85 घंटे तक भोजन पकाने का विश्व रिकार्ड बनाया था, तब गिनीज बुक आफ विश्व रिकार्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था। उन्होंने लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स भारत और एशिया में भी अपना नाम दर्ज कराया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Post a Comment

0 Comments