छत्तीसगढ़:मंत्रियों ने दिखाई संवेदनशीलता,घायलों को पहुँचाया अस्पताल

छत्तीसगढ़:मंत्रियों ने दिखाई संवेदनशीलता,घायलों को पहुँचाया अस्पताल


छत्तीसगढ़:मंत्रियों ने दिखाई संवेदनशीलता,घायलों को पहुँचाया अस्पताल


छत्तीसगढ़:मंत्रियों ने दिखाई संवेदनशीलता,घायलों को पहुँचाया अस्पताल


दुर्ग ,28 मार्च(हि.स.)। प्रदेश के तीन वरिष्ठ मंत्रियों की संवेदनशीलता ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को सही समय पर जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचा कर जान बचाई है। सड़क हादसे में घायलों को निर्धारित समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराने के कार्य को गुड कॉमेस्टियन कहां जाता है ।इस योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा इस श्रेष्ठ कार्य करने वालों को 5 हजार की राशि दी जाती है। इस प्रकार से तीनों ही मंत्रियों को सरकार द्वारा इस योजना की राशि दी जाएगी।

खैरागढ़ उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार- प्रसार करने के पश्चात प्रदेश के आबकारी मंत्री कावासी लखमा एवं खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत का काफिला खैरागढ़ धमधा रोड से गंतव्य के लिए लौट रहा था। धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना गढ़ धमधा रोड पर रात्रि 7:30 बजे के करीब ठेलका चौक के समीप पहुंचने पर मंत्री लखमा की नजर सड़क हादसे में घायल युवकों पर पड़ी।मंत्री द्वय ने घायलों को सड़क से उठाकर स्वयं के वाहन में सुरक्षा कर्मियों की मदद से बैठाया गया। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी आनन-फानन में वह भी स्थल पर पहुंच गए। स्थिति को भांप कर उनके द्वारा तीसरे घायल युवक को वाहन में सुरक्षाकर्मियों की मदद से बैठाया और तत्काल तीनों ही घायलों को लेकर तीनों मंत्री जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचे। तीनों ही घायल युवकों को उनके द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, गंभीर रूप से घायल तीनों ही युवक अचेतन अवस्था में थे। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों ही मंत्रियों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए तीनों ही युवकों को मेकाहारा रायपुर में शिफ्ट कराया गया। इस दौरान तीनों ही मंत्री करीबन 1 घंटे तक उन घायलों की मदद के लिए उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / अभय जवादे

Post a Comment

0 Comments