पतंजलि स्टोर में दवाखाना संचालित होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मांगा जवाब

पतंजलि स्टोर में दवाखाना संचालित होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मांगा जवाब


- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

- हरथला स्टेशन रोड पर गुलफाम के यहां से रिफाइंड, मुखियाजी के ढाबे से पनीर व रिफाइन्ड सोयावीन तेल का नमूना लिया

मुरादाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मुरादाबाद द्वारा एक टीम का गठन कर अष्टलक्ष्मी काम्प्लेक्स पीलीकोठी स्थित पतंजलि स्टोर का निरीक्षण किया गया। मौके पर खाद्य कारोबारकर्ता के पास फूड लाइसेंस मिला तथा स्टोर प्रबंधक सूरज राठौर की उपस्थिति में सरसों का तेल, धनिया पाउडर, वेल कैन्डी, लाल मिर्च पाउडर, आवला आचार व मौसमी ड्रिंक्स का नमूनां संकलित किया गया। मौके पर परिसर के अन्दर दवाखाना संचालित होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इसे शिड्यूल चार का उल्लंघन बताया तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।

थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित हरथला स्टेशन रोड पर गुलफाम के यहां से रिफाइंड सोयाबीन तेल तथा सरसों के तेल का नमूना संकलित किया। थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित ही मधुबनी पार्क के समीप स्थित मुखियाजी का ढाबे से पनीर व रिफाइन्ड सोयावीन तेल का नमूना संग्रहित किया गया।

विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतु सम्भागीय खाद्य प्रयोगशाला वाराणसी प्रेषित कर दिये गये है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी। टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश व जगदम्बा प्रसाद उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments