फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला चिकित्सक से ठगी, रकम मांगने पर की मारपीट और छेड़खानी

फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला चिकित्सक से ठगी, रकम मांगने पर की मारपीट और छेड़खानी


मुरादाबाद 11 मार्च (हि.स.)। फ्लैट दिलाने के नाम पर पाकबड़ा निवासी महिला चिकित्सक के पति से मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपित ने 60 हजार रुपये ले लिए। छह माह बीतने के बाद भी फ्लैट नहीं दिलाया। रकम मांगने पर आरोपित ने घर में घुसकर महिला चिकित्सक से मारपीट और छेड़छाड़ कर दी। शिकायत पर मझोला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिले पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ख्वाजा कालोनी में रहने वाली महिला चिकित्सक है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि पति ने कालोनी के ही सलीम को फ्लैट दिलाने के लिए 60 हजार रुपये दिए थे। रकम देने के बाद छह माह का समय बीत गया लेकिन सलीम कोई फ्लैट नहीं दिलाया। हफीज ने आरोपित सलीम से अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। महिला चिकित्सक के अनुसार सात मार्च को रात करीब दस बजे आरोपित सलीम शराब पीकर अपने साथी नसीम, सूरज और नौशाद के साथ उसके घर में घुस आया। आरोपित ने गाली गलौच कर मारपीट की। इतना ही नहीं महिला चिकित्सक के कपड़े भी फाड़ दिए। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। थाना पाकबड़ा प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित सलीम, नौशाद, नसीम और सूरज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

Post a Comment

0 Comments