वन विहार में हुआ अनुभूति कार्यक्रम, 123 प्रतिभागियों ने लिया भाग

वन विहार में हुआ अनुभूति कार्यक्रम, 123 प्रतिभागियों ने लिया भाग

भोपाल :  मध्यप्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड के समन्वय में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में सोमवार को अनुभूति कार्यक्रम में प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शासकीय विद्यालय सेमरा कलाँ भोपाल के 118 विद्यार्थी और 5 विद्यालयीन सहित 123 प्रतिभागी शामिल हुए।

अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर  ए.के. खरे, डॉ. एस.आर. बाघमारे (सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक), डॉ. संगीता राजगीर, पक्षीविद मुख्य रूप से मौजूद थे। कैम्प का संचालन सहायक संचालक वन विहार  ए.के. जैन द्वारा किया गया। वन विहार के संचालक  एच.सी. गुप्ता ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अनुभूति बैग, कैप, पठनीय सामग्री, स्टीकर, रिंग बैच आदि प्रदान किए। प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन वन्य-प्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण और वन्य-प्राणियों के कट आउट्स सामाजिक गतिविधियों से रू-ब-रू कराया गया।

अनुभूति का अगला कार्यक्रम 9 मार्च को वन विहार में पुन: आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments