CMS के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने हिन्दी-इंग्लिश अखबार का किया धाराप्रवाह पठान

खनऊ। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.), इन्दिरा नगर के 5 से 7 साल तक के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने कई गणमान्य हस्तियों, अभिभावकों व बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के समक्ष हिन्दी व अंग्रेजी के समाचार पत्रों का धाराप्रवाह पाठन कर अन्य छात्रों को भी अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मौका था विद्यालय द्वारा आयोजित ‘रीडिंग रिवोल्यूशन’ समारोह का। समारोह के मुख्य अतिथि आलोक रंजन, आई.ए.एस.,पूर्व मुख्य सचिव, उ.प्र. ने छात्रों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं विद्यालय द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व विकास के प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित योगेश कुमार, आई.ए.एस., उपायुक्त, मनरेगा, डा. अमिता वाजपेयी, निदेशक, आई.आई.एम., जी.बी. पटनायक, आई.ए.एस., मनोज राय, आई.ए.एस., प्रमोद कुमार, निदेशक, गिरी इन्स्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेन्ट स्टडीज आदि ने भी नन्हें-मुन्हें छात्रों की हौसलाअफजाई की।


कार्यक्रम की संयोजिका एवं सिटी इण्टरनेशनल स्कूल की निदेशिका डा. सुनीता गाँधी ने बताया कि छात्रों की पाठन क्षमता का विकास अल्फा पद्धति के माध्यम से किया गया है, जो बच्चों को तेज गति व आनंदमय तरीके से सीखने के लिए प्रेरित करती है। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल की संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि कम समय में ही सिटी इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। उन्होंने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments