मंत्री सखलेचा ने जावद में किया सोनोग्राफी, डिजीटल एक्स रे एवं बोन्डेन्सिटी जाँच मशीन का लोकार्पण

भोपाल :  सूक्ष्म, लघु, मध्यम उदयम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को जावद में सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे और बोन्डेन्सिटी मशीन का लोकार्पण किया।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि जावद  के नि:शुल्क हेल्थ चेकअप  अभियान की अवधारणा’सावधानी ही सुरक्षा का बेहतर उपाय पर आधारित है।  हेल्थ चेकअप अभियान के माध्यम से लोगों को टेलीमेडिसीन सुविधा का लाभ मिलेगा और उन्हें घर बैठे उपचार की सुविधा मिल सकेगी। मंत्री सखलेचा ने शासकीय अस्पताल जावद में 12 लाख 50 हजार लागत की सोनोग्राफी मशीन, 10 लाख रूपये लागत की डिजिटल एक्स-रे मशीन और 7 लाख 50 हजार लागत की बोनडेनसिटी जाँच मशीन का लोकार्पण किया।

मंत्री सखलेचा ने कहा, कि‍जावद  में चलाए जा रहे हेल्थ चेकअप अभियान के तहत अब तक लगभग 1लाख 40 हज़ार लोगों का नि:शुल्क  स्वावस्थ्य परीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है, कि जावद, सिंगोली, रतनगढ, आदि शासकीय अस्पतालों में सभी आवश्यक संसाधन, उपकरण उपलब्ध हो, जिससे  लोगों को उपचार के लिए बाहर नही जाना पड़े।

Post a Comment

0 Comments