
- 121 मालगाड़ियों को अन्य मंडलों से प्राप्त करके, 119 मालगाड़ियों को अन्य मंडलों को दिया गया
मुरादाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा ट्रेनों के परिचालन में उत्तरोत्तर सुधार व उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। शनिवार को मुरादाबाद रेल मंडल में पहली बार 24 घंटों में रिकॉर्ड 240 मालगाड़ियों गुड्स ट्रेनों का इंटरचेंज हुआ।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि शनिवार को 24 घंटे के अंदर में मुरादाबाद मंडल द्वारा अपने निकटस्थ रेल मंडलों के साथ रिकॉर्ड 240 गुड्स ट्रेनों का इंटरचेंज अर्थात् आदान-प्रदान किया गया। जिसमें 121 मालगाड़ियों को अन्य मंडलों से प्राप्त किया गया तथा 119 मालगाड़ियों को अन्य मंडलों को दिया गया। उन्होंने बताया कि 24 घंटे की अवधि में मुरादाबाद मंडल द्वारा कराया गया यह अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज है। मुरादाबाद मंडल में ऐसा पहली बार एक दिन मे 240 मालगाड़ियों का इंटरचेंज हैं। इससे पूर्व एक दिन में सर्वाधिक 237 मालगाड़ियों का इंटरचेंज बीती 2 फरवरी को हुआ था। रेलवे द्वारा त्वरित यात्री परिवहन के साथ-साथ माल परिवहन सुनिश्चित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मुरादाबाद मंडल द्वारा लखनऊ मंडल, अंबाला मंडल, दिल्ली मंडल, इज्जतनगर मंडल तथा प्रयागराज मण्डल के साथ बड़े पैमाने पर माल गाड़ियों व यात्री ट्रेनों का इंटरचेंज किया जाता है।
सीनियर डीसीएम ने कहा कि भारतीय रेल का मुरादाबाद मंडल जम्मू तवी से हावड़ा तथा दिल्ली से हावड़ा के लिए एक प्रमुख तथा अत्यधिक व्यस्त रेल मार्ग है जो परिचालन की दृष्टि से भारतीय रेल का अत्यंत व्यस्त रेल मंडल है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
1 Comments
Lucky Creek Casino and Hotel in Scottsdale, AZ
ReplyDeleteLucky Creek Casino and Hotel - 공주 출장샵 Scottsdale, AZ is one of a 광주 출장안마 handful of 논산 출장안마 major casinos 인천광역 출장마사지 in Arizona 구리 출장샵 to offer slots, poker, live dealer games, and more.