निगम की टीम ने दुकानदारों को मास्क नहीं तो सामान नहीं का संदेश दिया

भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर भोपाल नगर निगम द्वारा ने नि:शुल्क मास्क का वितरण 20 जनवरी से लगातार किया जा रहा है। भोपाल के समस्त वार्डों में 22 जनवरी को 170 स्थानों पर करीब 3000 नि:शुल्क मास्क बांटे गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

भोपाल के प्रमुख स्थान सब्जी मंडी, चौराहे, हॉकर्स कॉर्नर, मार्केट, मॉल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि स्थानों पर मास्क लगाने के लिए जागरूकता के साथ ही स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा रही है। निगम की टीम ने दुकानदारों को मास्क नहीं तो सामान नहीं का संदेश दिया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश है कि जागरूकता के अन्य माध्यमों से भी मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। इसके लिये जनहित में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता समाधान केंद्रों में मास्क बैंक और स्व-सहायता समूह की मदद भी ली जा रही है।

Post a Comment

0 Comments