
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपने काम को खूब एन्जॉय करता नजर आ रहा है.
दरअसल लोगों के इस वीडियो को पसंद करने की वजह यह है कि वह अपना काम दिलचस्पी से पूरा करता नजर आ रहा है. बता दें, वायरल हो रहे वीडियो को आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'काम भी करो, मजा भी करो. इस वीडियो में एक शख्स ठेले पर बोरी लिए नजर आ रहा है. लेकिन जिस तरह से वह बोरी उठाते हैं वह मजेदार है. पहले व्यक्ति बोरी को बोरी पर मारता है और जैसे ही वह मुड़ता है, बोरी को अपने कंधे पर ले लेता है।
सोशल मीडिया पर आईपीएस की यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई। लोगों ने इस वीडियो और शख्स के काम करने के अंदाज को खूब पसंद किया. इस वीडियो पर जब लोगों ने कमेंट किया तो वहां सैकड़ों लाइक्स भी देखने को मिले। यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, हम चाहें तो मुश्किल काम को मजेदार भी बना सकते हैं.
Kaam bhi
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 30, 2021
Maze bhi 👌👌
How we wish all of us start ENJOYING what we are doing...👌@ipsvijrk @arunbothra @hvgoenka @rwac48 @m_shayin pic.twitter.com/oyAeQZkVrY
0 Comments