लव मैरिज के बाद मायके आई युवती को चिता से पुलिस ने बचाया, फिर उस अस्पताल में...

फतेहाबाद। पुलिस ने चिता पर जल रहे एक युवती के शव को बचाया और उसे अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। बताया जा रहा है कि युवती के शव का पोस्टमार्टम होगा उसके बाद अंतिम संस्कार होगा।

मामला हरियाणा के फतेहाबाद के धागड़ गांव का है।  पुलिस के अनुसार शिक्षा  अपने ही गांव के दूसरी जाति के युवक अनूप विश्नोई से प्रेम विवाह कर लिया। दोनों चंडीगढ़ जाकर रह रहे थे। दोनों मंगलवार को करीब 1 साल बाद गांव लौटे। अनूप अपने घर चला गया और शिक्षा पीहर चली गई। इधर शिक्षा की देर रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 

मायके वालों ने गांव में स्थित मंदिर के माइक से मुनादी कराकर शव लेकर श्मशान पहुंच गए और आनन-फानन में उसे जलाने लगे। इधर गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचित कर दिया कि युवती को जहर देकर मार दिया गया है और उसे श्मशान में जला रहे हैं। 

सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने युवती के जलते शव को चिता से उतरवा लिया और उसे लेकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

इधर पत्नी की मौत की खबर सुनते ही अनूप घर से भाग गया। वो डर गया कि कही उसके पीहर वाले उसे न मार दें। पुलिस के शव कब्जे में लेने के बाद अनूप की शिकायत पर लड़की के पिता महेंद्र उसकी मां, भाई और चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 

Post a Comment

0 Comments