
बॉलीवुड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है की वे अलग-अलग जानरा वाली फिल्में करना पसंद करते है। इस बात का खुलासा उन्होंने ऑडी क्यू 5 की लॉन्च के दौरान बातचीत के समय किया।
अपनी अपकमिंग सभी फिल्मों को लेकर सिद्धार्थ काफी एक्साइटेड हैं, उन्होंने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, फिल्म योद्धा की अनाउसमेंट अभी हाल ही मे किया गया है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। मेरी नेक्स्ट फिल्म जो रिलीज होने वाली है वो मिशन मजनू है, जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसके बाद मेरी फिल्म थैंक गॉड रिलीज होगी। और साल के अंत मे योद्धा रिलीज हो रही है।
तीनों ही अलग-अलग जानरा वाली फिल्में हैं, और मैं बहुत एक्साइटेड हूँ। खासतौर पर इसलिए की ये तीनों फिल्में थिएटर में रिलीज होगी। सिनेमाघर खुल चुके हैं, और पब्लिक भी थिएटरों मे वापस आ गई है, जो की हमने सूर्यवंशी के बिजनेस में देखा। तो बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूँ और मिशन मजनू के लिए तैयार हूँ।
सिद्धार्थ की ये आने वाली तीनों ही फिल्में एक-दूसरे से बेहद ही अलग हैं, और जानरा भी अलग है, इस बारे में अभिनेता ने कहा, मुझे अलग-अलग जानरा वाली फिल्में करने में मजा आता है। मुझे लगता है की मेरी हर पिक्चर पहली वाली से थोड़ी अलग हो। मिशन मजनू में मै एक स्पाई प्ले कर रहा हूँ। फिल्म की कहानी इंडिया और पाकिस्तान पर आधारित है। वहीं थैंक गॉड एक खूबसूरत मैसेज के साथ एक स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मै एक बिजनेसमैन का रोल प्ले कर रहा हूँ। और फिल्म योद्धा में एक कमांडो का किरदार निभा रहा हूँ, तो तीनों ही अलग जानरा की फिल्में है, और इंटरटेनमेंट के हिसाब से तीनों ही फिल्मों में बहुत कुछ हैं। तो फिर चलिए शुरुआत करते है अगले साल से।
0 Comments