महिलाओं के स्वरोजगार के लिए “आप” का सर्वे

महिलाओं के स्वरोजगार के लिए “आप” का सर्वे

जयपुर। गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए प्रेरित करने व मदद करने के लिए आम आदमी पार्टी महिला शक्ति के स्वावलंबी राजस्थान अभियान के तहत मानसरोवर वी टी रोड स्थित कच्ची बस्ती में पब्लिक सर्वे किया गया।

इस अभियान की प्रदेश सह प्रभारी डॉ ज्योति गौड़ व जयपुर कोऑर्डिनेटर विनीत शर्मा ने बताया कि आप महिला शक्ति प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति पाठक के दिशानिर्देश पर गरीब महिलाओं की सहायतार्थ स्वावलंबी अभियान की शुरुआत की जा रही है।
पब्लिक सर्वे में बस्ती की महिलाओं के साक्षरता स्तर, स्वरोजगार में उनकी रुचि आदि के बारे में चर्चा की गई व लगभग 40 महिलाओं का नाम दर्ज किया गया ।


पार्टी द्वारा उन्हें स्वरोजगार की सीधे ट्रेनिंग व सरकारी विभाग से सहयोग के लिए कदम उठाए जाएंगे ।
    सर्वे के दौरान अभियान सह प्रभारी ज्योति गौड़, अभियान कोऑर्डिनेटर  विनीत शर्मा, बगरू उपसचिव धीरेश जैन, सांगानेर उपाध्यक्ष विनोद जैन, दलिप सिंह आदि पार्टी पदाधिकारी-सदस्य मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments