मुख्यमंत्री चौहान ने हरिद्वार में लगाया मौलश्री और रूद्राक्ष का पौधा

मुख्यमंत्री चौहान ने हरिद्वार में लगाया मौलश्री और रूद्राक्ष का पौधा

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार परिसर में मौल एवं रूद्राक्ष के पौधे रोपे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में शौर्य दीवार पर शहीदों को नमन भी किया गया। मुख्यमंत्री चौहान से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर हरिद्वार में मुलाकात की और उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया। मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को आदि शंकराचार्य का चित्र तथा साँची स्तूप की प्रतिकृति भेंट की।

Post a Comment

0 Comments