
मथुरा। अभिनेत्री कंगना रनौत वृंदावन में ठा. बांकेबिहारी जी का आशीर्वाद लेने शनिवार को मथुरा पहुंची। उनकी एक झलक पाने को फैंस भी उमड़ पड़े. बताया जा रहा है उनका कार्यक्रम गोपनीय था, इसलिए पहले से किसी को खबर नहीं थी।
उन्हें सुरक्षा घेरे के बीच मंदिर परिसर ले जाया गया, जहां महंत उनकी पूजा अर्चना करा रहे हैं। वहीं, मंदिर के बाहर लोग जमा हैं ताकि जब कंगना बाहर आएं तो उनके साथ फोटो खिंचवा सकें।
0 Comments