
नई दिल्ली। 1 दिसंबर से आम जनता पर महंगाई की मार और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. आज से 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसमें आपको पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. माचिस की डिब्बी से लेकर, गैस सिलेंडर, टीवी देखना और फोन पर बात करना भी महंगा हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं आज से क्या-क्या बड़े बदलाव हो रहे हैं-
गैस सिलेंडर हो गया महंगा - 1 दिसंबर से गैस सिलेंडर के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा कर दिया है. बता दें ये इजाफा कामर्शियल सिलेंडर पर किया गया है. घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर का रेट 2101 रुपये हो गया है.
माचिस हो गई महंगी - 14 साल बाद माचिस की डिब्बी के रेट्स बढ़ गए हैं. आज से आपको माचिस की डिब्बी खरीदने के लिए 1 रुपये की जगह 2 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले साल 2007 में माचिस की डिब्बी की कीमत 50 पैसे से बढ़कर 1 रुपये की गई थी.
रिलायंस जियो ने बढ़ाए टैरिफ के रेट्स - इसके अलावा रिलायंस यूजर को भी बड़ा झटका लगा है. आज से यानी 1 दिसंबर से रिलायंस जियो ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं. जियो ने 24 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई प्लान के दाम बढ़ाए हैं. इसके अलावा नवंबर के आखिर में भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया भी टैरिफ के रेट्स बढ़ा चुके हैं. रिलायंस जियो के प्रीपेड कस्टमर्स को 8 से 20 फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
SBI क्रेडिट कार्ड पर खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे - अगर आप 1 दिसंबर यानी आज से SBI क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 1 दिसंबर 2021 से सभी EMI खरीदारी पर 99 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. बता दें आप रिटेल आउटलेट्स और Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से ईएमआई पर खरीदारी करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
PNB ने ब्याज दरों में की कटौती - पीएनबी के बचत खाताधारकों को भी बड़ा झटका लगा है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने सालाना ब्याज दर को 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है. बता दें बैंक की नई दरें 1 दिसंबर यानी आज से लागू हो गई हैं.
0 Comments