दो दिवसीय राज्यस्तरी महादंगल का उदघाटन

दो दिवसीय राज्यस्तरी महादंगल का उदघाटन

कटेहरी : 277 विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के बहुचर्चित ग्रामसभा अलनपुर (इल्तिफातगंज) (अंबेडकरनगर) में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महादंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर फीता काटकर महादंगल का उदघाटन किया। यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में डा०आसिफ अख्तर,आयोजक इफामुल्लाह बेग,प्रबंधक महबूबुर्रहमान बेग, संयोजक सुरहुर बेग,कोच मास्टर शकील साहब,संरक्षक विजय यादव(जिला पंचायत सदस्य) रेफरी शोएब पहलवान,मालिक फिरोज,बिलाल पहलवान,समीउल्लाह पहलवान,मिसबहुद्दीन पहलवान,रुस्तमे हिंद अशाब(गुद्रु पहलवान) समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। तथा साथ में पूर्व नगर अध्यक्ष इमानुल्लाह बेग ताबीर बेग,देवमणि पाठक ,शाहबाज अंसारी उपस्थित रहे।

महादंगल के उद्घाटन के बाद इल्तिफातगंज,मकदूमनगर,केदारनगर, आदि ग्रामों का दौरा कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा०नजीब, ताबिर बेग, इमानुल्लाह बेग समेत दर्जनों लोगो से मुलाकात किया।

अंत में जिला कांग्रेस कमेटी पर बैठकर सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी गुलाम रसूल (छोटू),कटहरी विधानसभा के प्रभारी देवमणि पाठक से जिले में चल रहे सदस्यता अभियान के बारे में गहन चर्चा की।

Post a Comment

0 Comments