
इस्लाम सलमानी/मुरादाबाद। आज पूरे मुल्क में मनाया जा रहा है। यौमे उर्दू तो वही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके के तुर्की मेमोरियल इंटर कॉलेज मे हर साल की तरह इस साल भी जश्ने अल्लामा इक़बाल की याद में 9 नवंबर को यौमे उर्दू मनाया जाता हैं।
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
हम बुलबुले हैं इसके यह गुलसिता हमारा।।
तराना के लेखक अल्लामा इक़बाल की याद में हर साल यौमे -उर्दू के रूप में मनाया जाता है कुंदरकी के मेमोरियल इंटर कॉलेज मे भी यौमे उर्दू मनाया गया।
इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच 4 मिनट का एक मुकाबला रखा गया था और इस मुकाबले में अल्लामा इक़बाल की जिंदगी पर रोशनी डालनी थी स्कूली बच्चों ने मुकाबले में अल्लामा इक़बाल की जिंदगी पर रोशनी डाली गई और एजाज हासिल किए।प्रोग्राम का आगाज़ तिलावत-ए कुरान और हम्द ओ नात से की गई।
0 Comments