सिर्फ राहुल और प्रियंका गांधी ही अल्पसंख्यकों के हितैषी: शाहनवाज आलम

अज़हर उमरी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रत्येक रविवार आयोजित स्पीक अप माइनॉरिटी के 19वें सेशन में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने स्पिक अप माइनॉरिटी में बोलते हुए कहा कि त्रिपुरा में हो रहे मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार पर सिर्फ़ राहुल गांधी और कांग्रेस ने ही बोला। अखिलेश यादव, मायावती और ममता बनर्जी ने संघ परिवार द्वारा किये जा रहे इन हमलों की निंदा तक नहीं की। उन्होंने कहा प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अखिलेश यादव और सपा की मुस्लिम विरोधी मानसिकता को समझ चुके हैं। 

शाहनवाज आलम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा जो अपनी पार्टी के नेता आज़म खान के लिए न लड़ सके वो देश के मुसलमानों पर क्या बोलेंगे। अखिलेश यादव की चुप्पी पर आश्चर्य करने की जरूरत नही है। 

जानकारी देते हुए शाहनवाज आलम ने बताया की कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने पूरे प्रदेश में त्रिपुरा हिंसा पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments