हत्या करने के बाद साली के शव से किया था दुष्कर्म, जीजा गिरफ़्तार

रुद्रपुर। 30 अक्टूबर को गदरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए जीजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीजा ने साली को सिलबट्टे से सर पर मार कर मौत के घाट से उतारने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी आरिफ पुत्र जाहिद हुसैन निवासी आबिद मार्केट वार्ड नंबर 06 करुला थाना कटघर मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।आरिफ ने हत्या और फिर शव से दुष्कर्म की बात कबूल ली।हत्यारा अपनी पत्नी को भी मारने की फिराक में था।

हत्याकाड का खुलासा करते हुये एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि भोला कालोनी गदरपुर निवासी शाईस्ता की हत्या 30 अक्टूबर को उसके जीजा आरिफ निवासी मुरादाबाद द्वारा ही की गई थी। शाईस्ता का विवाह दो वर्ष पूर्व इमरान निवासी बडा हसैनपुर मुरादाबाद से हुआ था लेकिन एक साल बाद ही वह अपने पति को छोडकर भोला कालोनी गदरपुर में रहने लगी थी। आरिफ का मानना था कि उसकी साली शाईस्ता की वजह से उसके घर में कलह हो है रहा है, और उसकी पत्नी नूर बानो शाइस्ता की वजह से उसे छोड़कर चली गई है।

इसी को लेकर उसने अपनी साली शाईस्ता और पत्नी नूर बानो को मौत के घाट उतारने क मन बनाया और शाईस्ता के घर पहुंचकर पर पर रखे सिलबट्टे से शाईस्ता के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसने शाईस्ता के साथ शाररिक सम्बन्ध भी बनाये, अब वह अपनी पत्नी नूर बानो की हत्या करने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा है।

Post a Comment

0 Comments